डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया सभी प्रकार के ज्वर का आयुर्वेदिक उपचार
1– हरसिंगार के 5 पत्ते की चटनी बनाकर एक गिलास पानी में उबालें, इतना उबालें कि पानी आधा बचे। उसे चाय की तरह आराम से पी लें। दिन में दो बार(सुबह, शाम) तीन दिन तक। गठिया रोग में 3 माह तक इसका सेवन करें।
2– तुलसी का 20 पत्ता और 3,4 दाना काली मिर्च पीसकर पानी में उबाल लें, इतने उबालें कि पानी आधा बचे। उसे चाय की तरह आराम से पी लें, बहुत तेज ज्वर (बुखार) होने पर दिन में तीन बार दो से तीन दिन इसका सेवन करें। बुखार में आराम मिल जायेगा। हल्के ज्वर में दिन में दो बार सेवन करें।
3– नीम के पेड़ पर चढ़ी गिलोय( बंवर जैसे चढ़ी हुई होती है) को चार अंगुल की नाप की काट एक गिलास पानी में उबालें, तब तक जब तक पानी आधा न हो जाए।
इसे ठंडा करके आराम से छोटे छोटे घूंट पिएं। यह दिन में दो बार दो दिन तक पिएं। बुखार जड़ से खत्म हो जाएगा।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें