हर प्रकार के सिर दर्द, खर्राटे, नाक बंद होना, नजला जुकाम का घरेलू उपचार
सभी मित्रों को नमस्कार।
आज आपको सभी प्रकार के सिर दर्द का रामबाण उपचार बताएंगे जो एक दम निःशुल्क आपको बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए आपका उपचार सुगमता और सरलता से हो जाएगा।
तो पहला उपचार है मेथी का दाना आधा चम्मच रात को पानी में भिगो दें और सुबह उठकर उसे इसे अच्छे से चबाकर पानी पी लें, सिर दर्द गायब हो जायेगा।
दूसरा उपचार अत्यन्त सरल और उपयोगी है। देसी गाय का घी वर्तमान में देशी गाय का घी मिलना लगभग असम्भव है, इसलिए आप सामान्य घी का उपयोग भी कर सकते हैं,
देशी गाय का घी तो अमृत है। किन्तु लाभ साधारण गाय के घी से भी हो जायेगा। आप रात्रि में सोने पहले हल्का गुनगुना घी अपने नाक के दोनो छिद्रों में एक एक बूंद डाल लें, और सो जाए, यह उपचार आप तब भी कर सकते जब आपका नाक बंद हो जाता हो, बार बार नजला, जुखाम होता हो, नाक से पानी गिरता हो या खून गिरता हो, सोते समय खर्राटे आते हो।
इन सभी के लिए आप गाय के घी उपयोग करें अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें