पेंचिस और दस्त का घरेलू उपचार

सर्व प्रथम बागभट्ट जी के ग्रंथ का अमृत रस निचोड़ कर हम जनमानस तक पहुंचाने वाले श्रद्धेय राजीव दीक्षित जी कोटि कोटि प्रणाम।
यदि आप पेचिस से परेशान हैं, और उसके लिए डॉक्टर के पास जाकर आपको पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं तो अब से नही करने पड़ेंगे। 
पहला कच्चा दूध:  एक गिलास कच्चे दूध में थोड़ा सा नींबू डाल कर जल्दी से पी लीजिए। आपके पेचिस के लिए राम बाण सिद्ध होगा।
जीरा:–आधा चम्मच जीरा ले लीजिए और उसे अच्छे से चबाइए, फिर गुनगुना पानी पी लीजिए एक ही खुराक में आपकी पेचिस ठीक हो जाएगी।
आपको कोई अन्य समस्या हो तो कमेंट करके बताएं आपको उसका विश्वसनीय इलाज बताया जाएगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वीर्य नाश से होने वाली हानियां

वजन बढ़ाने का घरेलू उपाय

जानिए पानी पीने का सही तरीका।